विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी था : INDORE POLICE

भोपाल। यहां नरोत्तम मिश्रा के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बयान दिया है कि विधायक आकाश विजयवर्गीय का स्वभाव उग्र नहीं है परंतु इंदौर पुलिस का दावा है कि निगम अधिकारी पर हमले के समय इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी विधायक के साथ था एवं हमलावरों में शामिल था। 

इन लोगों ने हमला किया था: पुलिस

पिटाई कांड में विधायक आकाश विजयवर्गीय के अलावा 10 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार को पुलिस ने मामले में शामिल 6 अन्य आरोपियों पर भी प्रकरण दर्ज किया है। जिन लोगों पर गुरुवार को प्रकरण दर्ज किया गया है उनमें भरत खस, मोनू कल्याणे, निकुल शर्मा, जीतू खस, अभिषेक गौड़ और पंकज पांडे शामिल है। 

जिसने समर्थन में आत्मदाह की कोशिश उसके खिलाफ भी कई मामले

इन आरोपियों में शामिल मोनू कल्याणे निगम का बर्खास्त कर्मचारी था। भरत खस भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का पदाधिकारी है, जो एमजी रोड थाने का सूचिबद्ध गुंडा है। खस पर 6 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं शुक्रवार को राजबाड़ा पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले अमित सोनकर पर भी कई अपराध दर्ज है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!