इंदौर। मौसम वैज्ञानिक कह रहे हैं कि भारी बारिश होने वाली है। लोगों को विश्वास है कि ऐसे हालात से नगर निगम उन्हे बचाएगा परंतु नगर निगम की हालत यह है कि वो अपने ऑफिस को ही जलभराव से बचा नहीं पा रहा।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे इंदौर के नगर निगम कार्यालय में घुटनों तक पानी भर गया और इसी स्थिति में कर्मचारी काम कर रहे हैं। नगर निगम कार्यालय के सभी हिस्से में बारिश का पानी दिख रहा है। बता दें कि इस बीच राजध्ज्ञानी भोपाल सहित कई स्थानों पिछले चौबीस घंटों में बारिश हुई है। जिसमें रायसेन में 115. 6 मिलीमीटर और बेगमगंज में 1०० मिमी पानी बरसा। भोपाल में 17. 8 मिमी वर्षा हुई।
बता दें कि मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर आर त्रिपाठी ने बताया कि आज बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले दो दिन में डीप डिप्रेशन में में बदल सकता है, जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है।