जबलपुर। दुष्कर्म के प्रकरण में फरार चल रहे भाजपा नेता उपेन्द्र धाकड़ समेत कुछ अन्य प्रकरणों में लिप्त 10 आरोपितों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने नकद इनाम की घोषणा की है। उपेन्द्र पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। उसके खिलाफ एक योग शिक्षिका ने महिला थाने में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी।
प्रकरण दर्ज कर पुलिस उपेन्द्र धाकड़ को गिरफ्तार करने उसके निवास स्थान कृष्णा कॉलोनी विदिशा गई थी, लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया। इसी प्रकार बेलखेड़ा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों में फरार मंघू उर्फ भगवानदास बर्मन, कल्लू उर्फ कोमल बर्मन, राजकुमार बर्मन, मोहन बर्मन निवासी कूडाहार की गिरफ्तारी पर 2500-2500 का इनाम घोषित किया गया है।
प्रकरण दर्ज कर पुलिस उपेन्द्र धाकड़ को गिरफ्तार करने उसके निवास स्थान कृष्णा कॉलोनी विदिशा गई थी, लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया। इसी प्रकार बेलखेड़ा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों में फरार मंघू उर्फ भगवानदास बर्मन, कल्लू उर्फ कोमल बर्मन, राजकुमार बर्मन, मोहन बर्मन निवासी कूडाहार की गिरफ्तारी पर 2500-2500 का इनाम घोषित किया गया है।
रांझी में दर्ज मारपीट के प्रकरण में फरार विनय ठाकुर निवासी डुमना रोड खमरिया, संजय सिंह उर्फ संजू ठाकुर पंचवटी भेड़ाघाट तथा गुड्डू अन्ना उर्फ सेनापति निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी ग्वारीघाट की गिरफ्तारी पर 2500-2500 का इनाम एसपी ने घोषित किया है।