JABALPUR NEWS : बस में फंसकर 50 मीटर तक घिसटता गया मृतक

जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के गोसलपुर बायपास मदन चौराहे पर तेज रफ्तार बस ने दो लोगों की चपेट में आने से मौत हो गई घटना रात 10:30 बजे की है जब भदम गांव के दो युवक अपनी बाइक में सवार होकर गोसलपुर से बदन जा रहे थे जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 7 बाईपास पर भदम चौराहे में पहुंचे और सड़क को पार करने लगे तभी कटनी से जबलपुर की ओर जा रही एक बस की चपेट में दोनों लोग आ गए इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बस में फंसकर करीब पचास फिट घिसटता रहा,

लल्लु पिता चंद्रभान बर्मन 25 साल अपने भाई बल्लू पिता चंद्रभान बर्मन 28 साल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडब्ल्यू 0714 में सवार होकर गोसलपुर से भजन के लिए लौट रहे थे जैसे ही वे राजमार्ग 7 पर पहुंचे तो सिहोरा से जबलपुर की ओर जा रही यात्री बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया घटना में लल्लु बाइक सहित बस में फंसकर करीब 50 मीटर तक करता रहा बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बमुश्किल 50 मीटर दूर जाकर मिट्टी के ढेर से टकराते हुए रुकी घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गोसलपुर पुलिस पहुंच गई जिसके बाद बस में फंसे बाइक सवार को लोगों की मदद से निकाला गया।

घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर एक और जहां प्रशासन और राजमार्ग निर्माण कंपनी लापरवाही पूर्वक काम कर रही है वहीं ऐसे में आम लोग अपनी जान गांव आ रहे हैं लेकिन इस ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही पुलिस विभाग ऐसी ही इस घटना में मारे गए एक ही परिवार के 2 लोगों के प्रति लोगों की संत ना जुड़ी हुई है लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और वे पुलिस प्रशासन से मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं साथ ही लोगों की मांग है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां ओवरब्रिज तत्काल बनाया जाए जिससे असमय हो रही मौतों पर काबू पाया जा सके।

मौके पर अधिकारियों की दूरी से लोगों ने लगाया जाम

गोसलपुर क्षेत्र में हुई यह बड़ी घटना अपने आप में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही दिखाई दे रही है इस घटना के बाद गोसलपुर पुलिस का पूरा अमला मौके पर मौजूद है लेकिन ना तो पुलिस विभाग का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर पहुंचा और ना ही किसी भी अधिकारी ने इस घटना की सुध ली जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है वहीं लोगों ने मृतकों के शव उठाने से भी इनकार करते हुए मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });