सतना। जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) के एक इंजीनियर को आज लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta police) ने पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत (BRIBE) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सतना जिले के मझगवां विकासखंड मे पदस्थ आरईएस के अभियंता राजकुमार पांडे (Rajkumar Pandey) को शहर के पतेरी में रिश्वत लेते पकडा गया। बताया गया मस्टर रोल की कार्यवाही आगे बढाने के एवज में आरोपी इंजीनियर ने शिकायतकर्ता पवन पांडे से रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक इंजीनियर पांडे ने मस्टर रोल जारी करने के लिए पवन कुमार पांडे (Pawan Kumar Pandey) से 15 हजार रुपए की मांग की थी। उन्होंने रिश्वत अपने मेडिकल स्टोर में नौकर को देने के लिए कहा था। जैसे ही पवन पांडे ने उसे पैसे दिए, इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने तुरंत उन्हें धरदबोचा।