जबलपुर। गढ़ाफाटक स्थित एक मकान में शुक्रवार की रात करीब 8 बजे अचानक ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते दो मंजिला भवन बुरी तरह जलने लगा। लोगों ने पहले तो खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई, तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
दमकल कर्मियों (Fire brigade personnel) ने आग को बुझाने फॉम का इस्तेमाल किया और करीब एक घंटे में आग को नियंत्रित कर लिया गया, किन्तु इस दौरान फायर कर्मियों की आंखों और गले में जलन होने लगी, जो किसी रसायन के कारण हुई, लेकिन भवन स्वामी का कहना था कि फर्नीचर और इलेक्ट्रिक आइटम के कारण ऐसा हुआ। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ाफाटक निवासी पंकज नेमा (Pankaj Nema) के मकान में रात 8 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लोग दहशत में आ गए।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और यह भी बताया गया कि आग काफी ज्यादा है, जिससे एक साथ 3 गाड़ियां भेजी गईं। घंटे भर की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। अग्निकांड में करीब 6 लाख रुपयों के नुकसान का आकलन किया गया है।