सिहोरा/ रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए बेतरतीब बने स्पीड ब्रेकर जानलेवा हो रहे हैं जिसमे मंगलवार की दोपहर भाई बहन बाइक से जा रहे थे तभी सड़क में बने ब्रेकर में बाइक उछली और गाड़ी में बैठी महिला तेजी से सड़क पर गिरने से मौत हो गई। महज तीन किमी की दूरी पर सात स्पीड ब्रेकर हैं जो स्पीड ब्रेकर की ऊँचाई से कहीं अधिक है जिसके कारण आये दिन इनमें हादसे होने का खतरा बना रहता है।
खितौला थाना क्षेत्र के ग्राम सरदा में निराशा पति पुरषोतम चौकसे उम्र 67 वर्ष निवासी डभौरा रीवा अपने रिश्ते के भाई रमेश राय उम्र 52 वर्ष निवासी सिलोड़ी के साथ मोटरसाईकल क्रमांक एम पी 20 एम एन 9601 से सिहोरा से उमरिया पान की तरफ जा रहे थे तभी सरदा ग्राम में सड़क के बीचों -बीच बने स्पीड ब्रेकर में गाड़ी से उछलकर महिला सड़क पर धड़ाम से गिर गई।
घटना आज दोपहर 2 बजे के लगभग की बताई जा रही है ग्रामीण ने 100 डायल और 108 को सूचना दी घायल महिला को अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेजकर मामले को जांच में ले लिया है।