नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत नवीन कृषि उपज मंडी गोटेगांव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में जबलपुर निवासी एवं नरसिंहपुर में जिला योजना अधिकारी के पद पर कार्यरत लता बान ने गोटेगांव निवासी अशोक राकेशिया से विवाह किया। इस विवाह के कारण यह कार्यक्रम सुर्खियों में आ गया।
इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने वधु पक्ष की ओर से घराती बनकर बारात की अगवानी कर स्वागत किया। श्री प्रजापति ने लता बान की सादगी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल करके नव युगल ने समाज में अच्छा संदेश दिया है। इससे आमजन में संदेश जायेगा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने की यह परिपाटी अच्छी है।
इससे लोग प्रेरणा लेंगे। साथ ही अधिकारी भी इस तरह की पहल करके शासन की योजना के सफल क्रियान्वयन में योगदान देते हैं। इससे लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। श्री प्रजापति ने नव युगल को उनके सुखद भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने नव युगल को एक पौधा भी भेंट किया।