JABALPUR NEWS : चौराहे पर शराब पीने से रोका तो युवकों ने पुलिस कर्मी से की झूमा-झपटी, धमकाया

NEWS ROOM
जबलपुर। जीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवंतरी नगर चौक पर यातायात दुरुस्त करा रहे आरक्षक से वहां खड़े कुछ युवकों का जमकर विवाद हुआ। इस दौरान युवकों द्वारा पुलिस कर्मी से झूमा-झपटी की गई। युवकों ने चौराहे पर खड़े होकर शराब न पीने देने की बात कहते हुए उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी । इस घटना की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।    

सूत्रों के अनुसार धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में आरक्षक चालक के पद पर पदस्थ विनोद गुर्जर (Vinod Gurjar) ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि बीती रात प्रधान आरक्षक 1580 तेजराम के हमराह मय शासकीय वाहन से धनवंतरी नगर चौराहे पर यातायात व्यवस्था बनाने पहुंचे थे। धनवंतरी नगर चौराहे से वाहन हटाकर चौकी की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते में ऋषि तिवारी (Rishi Tiwari) के पान टपरे के सामने रखी एक्टिवा गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो वहां खड़ा युवक मुकेश मिश्रा (Mukesh Mishra) बोला तू बहुत उड़ रहा है। रोज रास्ता साफ करवाता है, हमें चौराहे पर शराब पीने नहीं देता है और विवाद करने लगा, तभी उसका साथी शुभम (Shubham) आ गया, बोला, मैं तेरी वर्दी उतरवा दूंगा, वहीं संजय पटेल (Sanjay Patel) भी सामने से दौड़ता आया, मुकेश एवं शुभम तथा संजय ने उसके साथ झूमा-झपटी की। 

विवाद होता देख हवलदार तेजराम (Constable Tejram) गाड़ी से उतरकर उसे बचाने आए, तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपेार्ट पर धारा 353,332,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश मिश्रा एवं संजय पटेल को गिरफ्तार कर शुभम की तलाश जारी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!