झाबुआ। म.प्र. में पुलिसकर्मियों द्वारा खुदकुशी करने के मामले बढ़ रहे है। रविवार को हुई घटना में झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के झकनावदा चौकी प्रभारी भागीरथ बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बघेल ने चौकी के पास में बने अपने सरकारी क्वार्टर में खुदकुशी की।
फिलहाल खुदकुशी करने का कारण पता नही चल पाया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुँच रहे है।
फिलहाल खुदकुशी करने का कारण पता नही चल पाया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुँच रहे है।
बाडमेर राजस्थान में आंधी-बारिश से पंडाल गिरा, 12 मौतें
राजस्थान के बाड़मेर में रविवार शाम रामकथा के दौरान आंधी-बारिश से पंडाल गिर गया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हैं। हादसा बालोतरा के जसोल कस्बे में हुआ। डीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पंडाल में ज्यादतर बुजुर्ग मौजूद थे। माना जा रहा है कि कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई। पंडाल गिरने के बाद बारिश के चलते करंट फैलने की बात कही जा रही है। हालांकि, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
घायलों को नाहटा अस्पताल लाया गया
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कई घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ को तत्काल अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।