भोपाल। विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा क्रिकेट बैट से सरकारी अधिकारी की पिटाई लगाने के बाद अब उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय का भी एक बयान सामने आया है। न्यूज 24 नाम के टीवी चैनल पर बात करते हुए वो सवाल पूछ रहे पत्रकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा 'क्या है आपकी हैसियत, अपनी औकात देखिए पहले।'
मामला क्या है
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक कर्मचारी को क्रिकेट बैट से पीटा। यह वीडियो वायरल हुआ। कर्मचारी को चांटे मारे गए। उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश हुई। वहां खड़े सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और विधायक आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उन्हे जेल भेज दिया है। इस सारे घटनाक्रम पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक के पिता कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया मांगी गई थी।
क्या बातचीत हुई दोनों के बीच
कैलाश विजयवर्गीय: मैं पार्लियामेंट में हूूं, मीटिंग से बाहर आया हूं। मुझे कोई जानकारी नहीं है।
पत्रकार ने घटना का विवरण दिया। बताया कि आपके बेटे ने सरकारी कर्मचारी पर बल्ले से अटैक किया।
कैलाश विजयवर्गीय: मेरा बेटा कभी कोई गलत काम नहीं करता। कोई गलत काम कर रहे होंगे तो उसको सबक दिया होगा, उसने। हमारे संस्कार ऐसे नहीं कि हम कोई गलत काम करें।
पत्रकार: कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया। विधायक की जिम्मेदारी होती है कानून व्यवस्था कायम करने की, लेकिन यदि विधायक बल्ला लेकर दौड़े तो उस पर आप क्या कहेंगे। आपको निंदा करनी चाहिए अपने बेटे की।
कैलाश विजयवर्गीय: आप जज हैं क्या, आप जजमेंट कर रहे हैं क्या। जज मत बनिए, जजमेंट मत करिए अपने चैनल में।
पत्रकार: आप किसी पर ऐसे बल्ला नहीं उठा सकते।
कैलाश विजयवर्गीय: आप ऐसे फैसला भी नहीं दे सकते, हू आर यू, क्या है आपकी हैसियत, आप फैसला करेंगे किसी विधायक के बारे में, अपनी औकात देखिए पहले। फोन काट दिया।