एमपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाईं | MP EDUCATION NEWS

भोपाल। भीषण गर्मी के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से जुड़े प्राइवेट स्कूल अब 17 के बजाय 24 जून से खुलेंगे। इन स्कूल संचालकों ने छात्रों की गर्मी की छुट्टी की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। 

निजी स्कूलों की एसोसिएशन ने कहा है कि स्टूडेंट्स की सहूलियत और सेहत के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। हालांकि सरकारी स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी कोई नए निर्देश जारी नहीं किए हैं। पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 9 जून से शिक्षकों को जाना है, लेकिन स्कूल 15 जून से खुलेंगे। 

सीबीएसई स्कूल 15 जून से 22 जून के बीच खुलेंगे। निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पहले निजी स्कूल 17 जून से खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बढ़ते तापमान काे देखते हुए तारीख बढ़ाकर 24 जून कर दी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });