इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग की ओर सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित उम्मीदवाराें ने गुरुवार को मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात की। चयनित उम्मीदवाराें ने पटवारी से सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति च्वाईस फिलिंग के माध्यम से कराने की मांग की। इस संबंध में पटवारी ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
दरअसल 1991 के बाद पहली बार राज्य शासन ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 आयोजित की थी। पिछले साल सारी प्रक्रिया भी हो गई। इंटरव्यू के बाद चयन सूची भी जारी हो गई। ढाई हजार से ज्यादा पद पर चयन प्रक्रिया हुई, लेकिन जब नियुक्ति की बारी आई तो शासन की तरफ से ज्वॉइनिंग नहीं दी गई। इसी के बाद अब चयनित अभ्यर्थी आंदोलन की राह पर हैं।
9 माह से उनकी नियुक्ति अटकी हुई थी
चयनित सहायक प्राध्यापकों ने बताया कि पिछले 9 माह से उनकी नियुक्ति अटकी हुई थी। इस संबंध में कई आंदोलन और प्रदर्शन के किए गए। अब मप्र सरकार ने नियुक्ति की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है।