मुरैना। सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती के लिये 24 जून से 29 जून 2019 तक मुरैना जिलेभर की सभी जनपद पंचायत स्तर पर भर्ती शिविर आयोजित किये जायेंगे। भर्ती के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर इन्हें सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जायेगी।
जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश के ग्रामीण आजीविका मिशन मुरैना एवं एसआईएस के भर्ती अधिकारी श्री मंगल सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली की ओर से जिले के युवाओं के लिये जनपद पंचायत स्तर पर अलग-अलग दिनांकों पर प्रातः 10 बजे से भर्ती शिविर आयोजित किये जायेंगे। 24 जून 2019 जनपद पंचायत अम्बाह में, 25 जून 2019 को जनपद पंचायत जौरा पहाडगढ़, 26 जून 2019 को जनपद पंचायत कैलारस पहाड़गढ़, 27 जून को जनपद पंचायत पोरसा, 28 जून को जनपद पंचायत सबलगढ़ और 29 जून को जनपद पंचायत मुरैना में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक भर्ती आयोजित की जायेगी। इस भर्ती में आवेदक 10वी पास या फेल आवेदन कर सकते है जबकि उसकी उम्र 20 साल से 35 साल एवं ऊंचाई 168 सेमी., वजन 54 किलो होने के साथ-साथ तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिये।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज फोटोकॉपी दो फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थी को देहरादून में प्रशिक्षण देकर एस.आई.एस इण्डिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जावेगी। नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवान को 10 हजार से 15 हजार रूपये एवं सुपरवाईजर को 12 हजार से 18 हजार रूपये मासिक मानदेय सहित पी.एफ. ग्रेजुएटी, बोनस, ई.एस.आई.सी द्वारा मेडीकल सुविधा सालना वेतनवृद्धि एवं प्रमोशन एवं रहना खाना आदि की सुविधा दी जायेगी।