MP NEWS: मिडिल क्लास और किसानों की बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी

NEWS ROOM
भोपाल। मध्यप्रदेश में 100 रुपए प्रतिमाह के दायरे में आने वाले गरीबों को छोड़कर मिडिल क्लास और किसानों को दी जाने वाली बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी पूरी हो गई है। देश में सबसे महंगी बिजली देने वाले मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों ने अपना कारोबार 38000 रुपए के घाटे में बताया है और घाटे की भरपाई मिडिल क्लास व किसानों से की जाएगी। हालांकि मध्यप्रदेश कई दूसरे राज्यों और कारखानों को भी बिजली देता है परंतु उनकी दरें बढ़ाने का फिलहाल कोई समाचार नहीं है।

मध्यप्रदेश की तीनाें विद्युत वितरण कंपनियों ने घरेलू, गैर घरेलू के साथ ही कृषि कार्यों के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत घरेलू बिजली की दर 12.01 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है। जानकारों के मुताबिक वर्तमान में 300 यूनिट महीना खर्च करने वाले उपभोक्ता को विभिन्न चार्ज मिलाने के बाद प्रति यूनिट बिजली 8 रुपए के लगभग पड़ती है। जिन उपभोक्ताओं का बिल करीब 1200 रुपए महीना आता है तो उन्हें इसके लिए करीब 250 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे यानी अब उनका बिल 1500 रुपए के आसपास आएगा।

किसानों की बिजली भी बढ़ाई जाएगी

मध्य, पूर्व व पश्चिम क्षेत्र कंपनियों का कृषि पंप के उपयोग के लिए 11.82% और उच्च दाब सार्वजनिक जल प्रदाय संयंत्र, सिंचाई और कृषि संबंधित अन्य उपयोग के लिए 12.99% दर बढ़ाने का प्रस्ताव है। खास बात यह है कि उद्योगों के लिए 12.88% दर बढ़ाने का प्रस्ताव है। यानि उद्योगाें से ज्यादा किसानों के लिए दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।

आपत्तियां बुलाएंगे, सुनवाई के बाद होगा फैसला 

आयोग के अधिकारियाें ने बताया कि बिजली कंपनियाें ने दरें बढ़ाने का जाे प्रस्ताव दिया है उस पर आपत्तियां बुलवाई जाएंगी। आपत्तिकर्ताओं का पक्ष सुना जाएगा, उसके बाद ही दरें निर्धारित की जाएंगी। आपत्तियां 23 जून तक नियामक आयोग के कार्यालय मेंं भेजी जा सकेंगी। इसे तीन प्रतियों में भेजना होगा। विद्युत वितरण कंपनियाें ने मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति करने वाले फीडराें के लिए छूट समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है। शीघ्र भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए वर्तमान छूट देयक का .25 प्रतिशत से बढ़ाकर .50 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!