भोपाल। मध्यप्रदेश इन दिनों जलसंकट से जूझ रहा है। जलाशयों में बस कुछ ही दिनों का पानी बचा है। पानी का प्रबंधन अनिवार्य हो गया है। लोग अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं लेकिन कमलनाथ सरकार के मंत्री कितने गंभीर हैं, इसका उदाहरण रायसेन में पेश आया। यहां जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि पानी के लिये ऊपर वाले का इंतजार करें।
जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा एक कार्यक्रम में शामिल होने रायसेन पहुंचे थे। रायसेन समेत 165 गांव जल संकट से जूझ रहे हैं। हलाली डैम भी कुछ ही दिन रायसेन की प्यास बुझाएगा। डैम में महज 10 से 15 दिनों का पानी बचा है। जिले के दो डैम जो प्यास बुझाते उनका पानी खत्म होने की कगार पर है।
पानी की समस्या से निपटने के उपाय सोचने के बजाए कमलनाथ सरकार के मंत्री का कहना है कि ऊपर वाले का इंतजार करें। रायसेन जिले के गांव पचामा पहुंचे जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि ऊपर वाले का इंतजार करें। उनके इस बयान से ग्रामीणों ने नाराजगी देखी गई।