भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार प्रदेश में ई राशन प्रणाली तैयार करने पर काम कर रही है। इससे राशन सिस्टम हाईटेक हो जाएगा। ये ई-राशन कार्ड गरीबों को मिलेंगे, जिससे वे किसी भी इलाके से राशन ले सकेंगे। इसके लिए खाद्य विभाग सिस्टम तैयारी जुट गया है।
ई-राशन कार्ड का बड़ा फायदा
ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में जल्द ही गरीबों को ई-राशन कार्ड दे दिए जाएंगे। ई-राशन कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी इलाके में राशन ले सकेगा। बता दें कि ई राशन कार्ड सिस्टम पर खाद्य विभाग काम कर रहा है।
इसके लिए पहले ई-राशन कार्ड को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जाएगा। लिहाजा, ऐसे में कामकाज या किसी दूसरी वजह से अगर कोई गरीब व्यक्ति किसी दूसरे शहर जाता है, तब भी उसे महीने का राशन मिल जाएगा। मामले की जानकारी राज्य खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी है।