MPPSC पास सहायक प्राध्यापकों का BHOPAL में प्रदर्शन

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे सहायक प्राध्यापकों (ASSISTANT PROFESSOR) ने भोपाल (BHOPAL) में 43 डिग्री तापमान में विरोध प्रदर्शन (PROTEST) किया। भोपाल के शाहजनी पार्क में सुबह 11 बजे से प्रदर्शन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि यह शाम 6 बजे तक चलेगा। 

कमलनाथ को वचन याद दिलाने आए हैं सहायक प्राध्यापक


बता दें कि सीएम कमलनाथ ने सहायक प्राध्यापकों के हित में फैसला लेने का वचन दिया था। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी 2536 चयनित सहायक प्राध्यापकों को वचन दिया था कि आचार संहिता के बाद उनकी नियुक्तियों के लिए कार्रवाई की जाएगी परंतु लोकसभा चुनाव के बाद उनके संदर्भ में कोई नियुक्ति कार्रवाई शुरू नहीं हुई। 

चुनाव बाद से ही ट्वीटर पर आंदोलन शुरू हो गया था


2536 चयनित सहायक प्राध्यापकों ने लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही ट्वीटर पर सीएम कमलनाथ, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी यहां तक कि राज्यपाल महोदय तक को टैग करके रिमाइंडर शुरू कर दिया था। जब सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक बयान नहीं आया तो भोपाल में प्रदर्शन कर निर्णय लिया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });