NEET 2019 : ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी | EDUCATION NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्टेट लेवल कंबाइंड ऑनलाइन काउंसलिंग (Online counseling) नीट यूजी (एमबीबीएस और बीडीएस)-2019 के लिए गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार शुक्रवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले राउंड के तहत नीट यूजी के आधार पर उम्मीदवार 27 जून को रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 

24 जून को खाली सीट की जानकारी जारी कर आपत्ति बुलाई जाएगी।
25 जून को निराकरण कर 26 जून को अंतिम तौर पर अंतिम रूप से खाली सीट की स्थिति घोषित की जाएगी।
28 जून को मेरिट लिस्ट जारी होगी ओर 1 जुलाई तक च्वाॅइस फिलिंग और च्वॉइस लॉक होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 4 जुलाई को होगा।

5 से 12 जुलाई तक दस्तावेजों का सत्यापन कराने के साथ एडमिशन लेना होगा।
एमबीबीएस व बीडीएस में एडमिशन के लिए दो राउंड में ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। दूसरा राउंड 24 जुलाई से शुरू होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!