NEET 2019 MP TOPPERS: इन लाड़ले स्टूडेंट्स ने मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया

Bhopal Samachar
भोपाल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को नीट 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में मध्यप्रदेश के राघव दुबे ने दसवां स्थान पाया है। इसी तरह टॉप 50 की लिस्ट में प्रदेश की कीर्ति अग्रवाल ने 15वां नंबर और अभिषेक राजपूत ने 35वां स्थान मिला है। 

मध्यप्रदेश से तीन विद्यार्थियों ने इस नीट में अपना परचम लहरा दिया है। वहीं बेस्ट 20 फीमेल कैंडिडेट की लिस्ट में मध्यप्रदेश की कीर्ति अग्रवाल ने दूसरा स्थान पाया है। 2019 में मध्यप्रदेश से 53391 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 26773 ने क्वालिफाई किया। 

नीट 2018 में मध्यप्रदेश से 50.94 प्रतिशत परीक्षार्थी क्वालिफाई हुए थे, लेकिन इस बार 2019 में 50.15 विद्यार्थी ही क्वालिफाई हो पाए। यह संख्या पिछली बार की तुलना में थोड़ी कम है लेकिन हतोत्साहित करने वाली नही है। उम्मीद है नीट 2020 मध्यप्रदेश को बड़ी सफलता दिलाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!