OLA CAB ने छात्रा को टक्कर मारी और भाग गई | JABALPUR, MP NEWS

जबलपुर। डिंडौरी से पढ़ाई करने आई कॉलेज छात्रा (College girl) बुधवार शाम करीब 7.30 बजे गंजीपुरा (Ganjipura) में हादसे का शिकार हो गई। ओला कैब के लापरवाह चालक ने छात्रा के पैर पर कार चढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गई। 

हादसे को अंजाम देकर चालक व्यस्ततम क्षेत्र से कार लेकर भाग गया। लार्डगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक डिंडौरी निवासी रिंकी परस्ते (Rinke Paraste)(25) रानीताल में किराए का मकान लेकर रहती है और जबलपुर स्थित एक कॉलेज में अध्ययनरत है। 

घटना के समय वह गंजीपुरा मार्केट पहुंची थी। खरीदी कर सुपर मार्केट-मालवीय चौक मार्ग पर पहुंची तभी कार का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। वह चीखती चिल्लाती रही तब तक चालक कार लेकर भाग गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!