इंदौर। पलासिया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर महिला से एक लाख रुपए जमा करवा लिए।
महिला के पति स्टील कारोबारी है। पुलिस के मुताबिक फरियादी पद्मा (Padma Gangwal) (56) सुनील गंगवाल (Sunil Gangwal) निवासी बैकुंठधाम कॉलोनी (Bakuntdham colony) को जून 2018 में आरोपित ने कॉल किया था। उसने एक फाइनेंस कंपनी (Finance company) का कर्मचारी होना बताया और पांच लाख रुपए का पर्सनल लोन दिलाने का प्रलोभन दिया। आरोपित ने प्रक्रिया के नाम पर एक लाख रुपए जमा करवा लिए।
पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से कॉल आया था, वह सूरज पिता छोटेलाल निवासी थानसिंह नगर आनंद पर्वत दिल्ली के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस बैंक खाते की भी जानकारी जुटा रही है।