PRIVACY 4 CARS APP DOWNLOAD करें, अपना सारा पर्सनल डाटा बचाएं

यदि आप किसी आधुनिक कार के मालिक हैं और अपनी कार बेचने जा रहे हैं या किसी ऐसे व्यक्ति को देने वाले हैं जिसके साथ आप अपनी प्राइवेसी शेयर नहीं करना चाहते तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। एक वक्त था जब कार बेचते वक्त सिर्फ चंद दस्तावेजों पर दस्तखत करने से चिंता मुक्त हुआ जाता था। परंतु अब ऐसा नहीं है। अब कार ट्रांसफर करना है तो आपको पर्सनल डेटा भी हटा देना चाहिए, नहीं तो आपकी कार नए मालिक के साथ आपकी सारी चुगली कर देगी। आपका घर, आफिस, आप कहां जातें हैं, आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कितने नंबर है और कौन-सी एप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है। सबकुछ आपकी कार को पता होता है। PRIVACY 4 CARS APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

नई कार में आपका फोन सिंक हो जाता है

नई कार में बैठते ही सबसे पहला काम आजकल यह होता है कि फोन सिंक किया जाता है। ऐसा कर आप कार को कॉन्टैक्ट नेम्स, नंबर्स और कुछ मामलो में टेक्स्ट मैसेज तक पहुंचने की इजाजत देते हैं। ऐसा करने में बुराई नहीं है क्योंकि हैंड्स फ्री जैसे फीचर के उपयोग से कार की ड्राइव काफी सुविधाजनक हो जाती है। कार बेचते वक्त यह पक्का कर लें कि आपका फोन इससे पूरी तरह डिसकनेक्ट हो गया है या नहीं। हर कार के मामले में यह अलग तरीके से होगा, लेकिन यह इतना मुश्किल नहीं है। नए जमाने की कारों में हर बात की जानकारी दी जाती है, यूजर मैन्युअल जरूर पढ़ें और फोन की सेटिंग्स से भी कार को ब्लॉक करें। 

मैप्स और एड्रेस हटाना जरूरी है

मैप्स और एड्रेस हटाना लोग अक्सर भूल जाते हैं। आपकी कार के नेविगेशन सिस्टम को सब पता है कि आप अक्सर किन जगहों पर जाते हैं और कार कहां पार्क की जाती है। आपका ऑफिस, बच्चों का स्कूल, घर ... इसे सब पता है। इस डेटा को हटाने से आप तो निश्चिंत हो ही सकते हैं, नए यूजर को भी परेशानी से बचा सकते हैं। नेविगेशन सिस्टम की इंफो सेटिंग्स से इस डेटा को साफ किया जा सकता है। भले ही आपने इन्हें यहां से हटा दिया हो लेकिन मेमोरी में यह रह जाते हैं, कार के यूजर मैन्युअल को पढ़कर इसे मेमोरी से हटाएं। PRIVACY 4 CARS APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल एप्स क्लिअर करें 

कोई भी प्रायवेट लॉगइन या पर्सनल डेटा जो किसी मोबाइल एप पर जमा हुआ है, यह कार से भी कनेक्टेड हो सकता है। उदाहरण के लिए कार मेकर्स एक इंटरनल मोबाइल एप देने लगे हैं जिससे कार के फंक्शन भी कंट्रोल होते हैं, कार लोकेट भी हो सकती है। इस एप पर आपकी निजी जानकारियां होती हैं। आपको कार बेचते वक्त यह एप कार से भी हटा देना चाहिए। 

डिजिटल कंटेंट सब्सक्रिप्शन 

किसी तरह के डिजिटल कंटेट को सब्सक्राइब कर रखा है तो उसे नए अकाउंट पर ट्रांसफर करवाना भी अक्सर याद नहीं रहता। कार बेचने के बाद उसका नया मालिक इस कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पाता और ना ही आप। 

एप की मदद 

कार ओनर्स की मदद के लिए 'प्रायवेसी4कार' जैसी एप भी हाजिर हैं। इनकी मदद से कार में मौजूद सारी पर्सनल जानकारियां हटाई जा सकती हैं। PRIVACY 4 CARS APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });