RANCHI UNIVERSITY: फीस बढ़ाई, पहले 15 रुपए थी अब 100 रुपए कर दी

Bhopal Samachar
रांची विश्वविद्यालय में 58 साल तक 15 रुपये शिक्षण शुल्क में पढ़ाई करायी गयी। 2019 में विश्वविद्यालय में स्थापना के बाद पहली बार शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है। विवि में शुल्क बढ़ोतरी के बाद स्नातक में विद्यार्थियों को प्रति माह 100 रुपये और स्नातकोत्तर में प्रति माह 125 रुपये फीस देनी होगी। स्नातक में शुल्क में 85 रुपये व स्नातकोत्तर में 110 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी की गयी है। 58 साल में देखा जाये तो यह वृद्धि सालाना दो रुपये से भी कम है। 

विश्वविद्यालय में नामांकन शुल्क भी काफी कम था। स्नातक और पीजी, दोनों में नामांकन के लिए विद्यार्थियों से मात्र 15 रुपये लिये जाते थे। इसे बढ़ाकर अब 150 रुपये किया गया है। शुल्क में यह बढ़ोतरी विश्वविद्यालय के सामान्य कोर्स में की गयी है। अब स्नातकोत्तर में सालाना शुल्क 2850 रुपये और स्नातक में 2350 रुपये देने होंगे।

वोकेशनल कोर्स में अलग-अलग शुल्क निर्धारित : 

वहीं विवि में वोकेशनल कोर्स स्वपोषित योजना के तहत के तहत कराये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में पढ़ाये जानेवाले अलग-अलग वोकेशनल कोर्स के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित हैं।वोकेशनल कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर के हिसाब से शुल्क लिया जाता है।

इससे पूर्व विवि में 2004 में शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार हुआ था। तब छात्र संगठनों ने शुल्क बढ़ोतरी का काफी विरोध किया था। इसके बाद विवि प्रशासन ने शुल्क बढ़ोतरी वापस ले ली थी। इसके पूर्व शुल्क बढ़ोतरी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कमेटी गठित की गयी थी। जिसकी अनुशंसा पर वित्त समिति ने अपनी स्वीकृति दी थी।

विद्यार्थियों का मेडिकल इंश्योरेंस कराया जायेगा 

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में शुल्क बढ़ोतरी जरूरी थी। विद्यार्थियों का मेडिकल इंश्योरेंस कराया जायेगा। कैंपस में और भी सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी। जिससे विद्यार्थियों को और भी लाभ होगा और नयी पहल हो पायेगी।

स्नातक में शुल्क 

नामांकन शुल्क 100
शिक्षण शुल्क (जेरनल, ओबीसी) 1200
खेलकूद 250
भवन व बिजली रखरखाव 200
आंतरिक परीक्षा शुल्क 100
पुस्तकालय शुल्क 100
छात्र संघ 100
विकास शुल्क 100
कॉमन रूम 50
कॉलेज पत्रिका 50
कॉलेज सुरक्षा 50
परिचय पत्र 50

स्नातकोत्तर  में शुल्क 

नामांकन शुल्क 150
शिक्षण शुल्क (जेरनल, ओबीसी) 1500
खेलकूद व संस्कृति 250
भवन व बिजली रखरखाव 300
आंतरिक परीक्षा शुल्क 150
पुस्तकालय शुल्क 100
छात्र संघ 100
विकास शुल्क 100 
कॉमन रूम 50
कॉलेज पत्रिका 50 
कॉलेज सुरक्षा 50
परिचय पत्र 50  
नोट : शुल्क वार्षिक है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!