भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आने वाली पंचायत भीमाखेड़ी गांव में ग्रामीणों ने पंचायत सचिव गोपाल सोलंकी को बिजली के खंबे से बांध दिया। ग्रामीण गांव में अधूरे विकास कार्यों से नाराज थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने आकर पंचायत सचिव को मुक्त कराया।
मिली जानकारी अनुसार पंचायत सचिव गोपाल सिंह सोलंकी शुक्रवार दोपहर भीमाखेड़ी गांव से गुजर रहे थे। सचिव को देख ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और समस्याओं का निदान कब होगा यह पूछने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में ना तो पेयजल की व्यवस्था है और ना ही नाली बनी हैं। पंचायत द्वारा नाली निर्माण करवाया जाना था, लेकिन वह काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों के सवाल का पंचायत सचिव ने कोई जवाब नहीं दिया तो वे उग्र हो गए और उन्होंने सचिव को बिजली के खंभे से बांध दिया।
सचिव द्वारा उन्हें छोड़ने का कहने पर उन्होंने सरपंच को या फिर एसडीएम को मौके पर बुलाने को कहा। करीब आधे घंटे बाद मिली सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें छुड़वाकर थाने ले आई। सचिव की शिकायत पर पुलिस ने गोपाल माली, पवन माली और एक अन्य महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।