बैतूल। बैतूल-आशापुर रोड पर ग्राम मोहदा के पास रविवार की दोपहर करीब एक बजे एसएएफ जवानों की बस पलट गई। जिससे एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। ये सभी जवान पांच दिन की छुट्टी मनाकर छिंदवाड़ा से बुरहानपुर लौट रहे थे। घायलों को भीमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएएफ के कमांडेंट डीआर तेनीवार के मुताबिक एसएएफ की 8वीं बटालियन के 16 जवान बस क्रमांक एमपी03-ए-0195 से छिंदवाड़ा से बुरहानपुर जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे बैतूल-आशापुर मार्ग पर बैतूल से करीब 75 किमी दूर मोहदा के पास बासिंदा मोड़ पर सामने से आई कार को बचाने के प्रयास में बस पलट गई।
सूचना पर मोहदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएएफ अफसरों को सूचना दी। बस के कांच तोड़कर सभी घायल जवानों को बाहर निकाला। चालक के पीछे की सीट पर बैठे प्रधान आरक्षक संजय घाबरी फंस गए थे।
उन्हें बमुश्किल निकाला। वहीं आरक्षक पवन देशमुख, मनीराम मर्सकोले, नेहरूलाल नर्रे, महेश पाटिल, आशीष सोलंकी, राजकुमार, मेवालाल परतेती, राजकुमार, चौखेलाल, गोलू करोदे, अनिल कापसे एवं प्रधान आरक्षक जीत बहादुर, भजनसिंह, सुभाष डहेरिया एवं जगदीश परतेती को गंभीर चोटें आईं हैं। सभी को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्रधान आरक्षक संजय घाबरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं 6 जवानों को गंभीर चोटें होने से बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है।