भोपाल। उज्जैन, भोपाल और जबलपुर के बाद अब मध्य प्रदेश के सागर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 साल की मासूम लड़की से रेप किया गया है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी नाबालिग है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार मामला बहेरिया थाने के खडेरा गांव का है। जहां आरोपी ने पीड़ित 10 साल की मासूम लड़की को जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर पीड़िता घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों के सुनाई। इसके बाद परिजन पीड़ित बच्ची के साथ थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
सोते वक्त किया अपहरण-
पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि पीड़िता घर में सो रही थी। उसी वक्त आरोपी ने उसका अपरण कर लिया और उसे जंगल में लेकर गया। यहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया और फिर वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी बहेरिया, के एस कर्चुली ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। वहीं, इसमें मामले में पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।