SARKARI NAUKRI: जनजातीय कार्य विभाग की कोचिंग में टीचर्स की भर्ती सूचना

बैतूल। जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कन्या/बालक महाविद्यालयीन छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अंग्रेजी विषय की कोचिंग के लिए स्थायी संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। स्थायी संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों से आशय जिला मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक, जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट विद्यालयों के विषय विशेषज्ञ एवं प्रायवेट संस्था व कोचिंग संस्थाओं के योग्य व अनुभवी विषय विशेषज्ञ से है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. अमरनाथ सिंह ने बताया कि इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपना आवेदन पत्र 14 जून तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक अपना नाम/पता, दूरभाष क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता, वर्तमान संस्था का नाम, जिसमें अध्यापन कार्यकर रहे हैं, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अंग्रेजी साहित्य विषय में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य होगा, आदि विवरण सहित कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल में प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित विषय विशेषज्ञ को 200 रूपए प्रति कालखण्ड के मान से दिया जाएगा। कालखण्ड की न्यूनतम अवधि एक घंटा होगी। माह में कम से कम 20 कालखण्ड लिया जाना आवश्यक होगा। कार्यालय द्वारा निहित शर्तों के अधीन महाविद्यालयीन छात्रावास में जाकर छात्र-छात्राओं की सुविधानुसार समय-सारणी तैयार कर अध्यापन कराना होगा। अध्यापन हेतु निहित शर्तें एवं जिला स्तरीय समिति का निर्णय विषय विशेषज्ञ को मान्य व उन पर बंधनकारी होगा। आवेदन को मान्य करने या बिना कोई कारण बताए निरस्त करने का अधिकार चयन समिति को होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!