भोपाल। मध्यप्रदेश में अंधविश्वास को सरकारी मान्यता प्राप्त है। रतलाम के अस्पताल का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह तो यही बता रहा है। कुछ लोग हाथों में नंगी तलवारें लिए आए। सरकारी अस्पताल में तांत्रिक क्रियाएं करते रहे और चले गए। बताया गया कि वो अपने परिजन की आत्मा को ले जाने के लिए आए थे।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में तंत्र-मंत्र की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जिला अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में एक परिवार तंत्र-मंत्र करता नजर आया। आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने इसे अपनी परंपरा का हिस्सा बताया। आत्मा की शांति के नाम पर कुछ लोग जिला अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में आए। उनके हाथों में तलवारें थीं। इस दौरान वह मंत्र पढ़ते दिखाई दिए। कुछ देर तक तंत्र-मंत्र करने के बाद बाद ये लोग अपने घर की ओर रवाना हो गए।
अस्पताल प्रशासन ने भी नहीं रोका
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी में यह सब होता रहा। कोई भी इसे रोकने वाला नजर नहीं आया लेकिन एक अज्ञात व्हिसल ब्लोअर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।