गुरुवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15.45 अंकों (0.04%) की गिरावट के साथ 39,741.36 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.85 अंक (0.07%) फिसलकर 11,914.05 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक के शेयरों में दर्ज की गई।
इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 12.96 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 4.96 फीसदी, इन्फोसिस में 1.49 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.03 फीसदी और मारुति के शेयर में 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 13.47 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 4.62 फीसदी, यूपीएल में 1.70 फीसदी, आईओसी में 1.32 फीसदी और मारुति के शेयर में 1.20 फीसदी की गिरावट देखी गई।
इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर पावरग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 1.54 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.33 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.33 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.14 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 0.96 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 11.86 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.95 फीसदी, बीपीसीएल में 1.81 फीसदी, ग्रासिम में 1.65 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 1.39 फीसदी का उछाल देखा गया।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,800.81 का ऊपरी स्तर और 39,461.27 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,931.35 का ऊपरी स्तर और 11,817.05 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 26 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 24 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।