दुनिया की सबसे महंगी इडली, कीमत 1 करोड़ 1 प्लेट | World's most expensive idli

नई दिल्ली। एक प्लेट इडली की कीमत क्या होगी। दुनिया की सबसे महंगे होटल या रेस्त्रां में 1 प्लेट इडली की कीमत क्या हो सकती है। यदि इडली को सोने की प्लेट में परोसा जाए और इडली के साथ प्लेट फ्री हो तब भी उसकी कीमत क्या हो सकती है ? निश्चित रूप से वो 1 करोड़ रुपए से कम होगी परंतु अपॉलो अस्पताल, चेन्नई की केंटीन से ली गई एक प्लेट इडली तमिलनाडु सरकार को 1.17 करोड़ रुपए की पड़ी। 

Rishendra Pratap ने बताया कि जब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता जो अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं रही अपोलो अस्पताल में बीमारी के चलते 75 दिन तक आईसीयू में भर्ती थी तो उस दौरान उनके आईसीयू के बाहर एक समर्थक रहता था जिसने एक दिन इडली ऑर्डर कर खाई थी।

जब 75 दिन भर्ती रहने के बाद जयललिता जी का निधन हो गया तब पार्टी ने तमिलनाडु सरकार को अस्पताल का जो 7 करोड़ रूपए का बिल भेजा उसमें खाने-पीने का खर्चा था 11704925 रुपए, यानी 1 करोड़ 17 लाख रुपए से ज्यादा। अभी तक इस मामले की कोई जांच नहीं हुई और यह पता नहीं चल पाया कि अपॉलो अस्पताल की इडली 1.17 करोड़ रुपए की थी या बिल बनाने में कोई घोटाला हुआ है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!