मैहर-कटनी हाइवे पर एक्सीडेंट, 1 परिवार के 4 लोगों की मौत | SATNA SAMACHAR

सतना। मैहर-कटनी हाइवे स्थित गुमेही के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता, बेटा-बेटी शामिल है। जबकि एक बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास एक कार एनएच-7 के रास्ते जा रही थी। जिसको एक बस चालक ने कट मारा और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

बताया गया है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी मौके पर ही लहुलुहान हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मैहर सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि की एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना पुलिस ने वाहन नंबर के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

भीषण दुर्घटना के बाद राहगीरों ने अमदरा थाना पुलिस सहित डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उपचार कराने के लिए मैहर सिविल अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने माता-पिता, बेटा-बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहू को गंभीर हालत में उचार चल रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!