इंदौर। स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 225 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिका। चांदी के भाव 525 रुपये प्रति किलोग्राम(मंगलवार की तुलना में) की तेजी लिए रहे।व्यापार में सोना ऊंचे में 35300, नीचे में 35200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 39550 एवं नीचे में 39400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे।सोना 35225 रुपये प्रति 10 ग्राम।चांदी 39425 रुपये प्रति किलोग्राम।चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग।
इंदौर किराना बाजार भाव
इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बुधवार को खोपरा गोला दो रुपये प्रति किलोग्राम एवं मैदा के भाव 20 रुपये प्रति 50 किलोग्राम (मंगलवार की तुलना में) की तेजी लिए रहे।कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में बुधवार को पांच गाड़ी शक्कर की आवक हुई।शक्कर-गोला शक्कर 3350 से 3380 रुपये प्रति क्विंटल।शक्कर एम (मोटी) 3400 से 3420 रुपये प्रति क्विंटल।खोपरा गोला 163 से 182 रुपये प्रति किलोग्राम।खोपरा बूरा 2000 से 3300 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दीहल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, निजामाबाद 90 से 100, पिसी 140 से 155 रुपये प्रति किलोग्राम।साबूदानासाबूदाना 6000 से 7600, पैकिंग में 8000 से 8300 रुपये प्रति क्विंटल।आटा-मैदागेहूं आटा 1170 से 1180, मैदा 1190 से 1200, रवा 1270 से 1280, चना बेसन 3000 से 3025 तथा20 बटला बेसन 2650 से 2675 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
इंदौर अनाज मंडी भाव
इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना कांटा 50 रुपये, मूंग 100 रुपये और तुअर (अरहर) के भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल (मंगलवार की तुलना में) की तेजी लिए रहे। इस बीच उड़द 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।मूंग दाल 100 रुपये, मूंग मोगर 100 रुपये एवं तुअर दाल 100 प्रति क्विंटल महंगी बिकी। गेहूं में दिसावरी मांग से भाव सुधार लिए रहे।कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को पांच हज़ार बोरी गेहूं की आवक हुई। दलहनचना (कांटा) 4250 से 4300, चना (देसी) 4150 से 4200, डबल डॉलर 4500 से 5000, मसूर 4200 से 4225, हल्की 3800 से 3900, मूंग 5800 से 5900, हल्की 5200 से 5500, तुअर निमाड़ी (अरहर) 5300 से 5500, महाराष्ट्र तुअर (अरहर) 6000 से 6050, उड़द 4800 से 4900, हल्की 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल।दालतुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7100 से 7300, तुअर दाल फूल 7500 से 7700, तुअर दाल बोल्ड 7900 से 8100, आयातित तुअर दाल 6200 से 6400चना दाल 5450 से 5650, आयातित चना दाल 5500 से 5200मसूर दाल 5300 से 5400मूंग दाल 7450 से 7850, मूंग मोगर 8250 से 8450 उड़द दाल 7100 से 7300, उड़द मोगर 7300 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।अनाजगेहूं हल्का 1870 से 1900, गेहूं 147- 1950 से 2200, गेहूं लोकवन 1950 से 2250, गेहूं चंद्रौसी 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल। ज्वार हल्की 2000 से 2100, ज्वार संकर 2150 से 2200, ज्वार देसी 2500 से 2800, मक्का पीली 2150 से 2200, मक्का गजर 2100 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल।चावल बासमती 8500 से 9000, तिबार 7000 से 7500, दुबार 6000 से 6500, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5000, बासमती सैला 5500 से 8500, कालीमूंछ 5900 से 6000, राजभोग 4900 से 5000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2500 से 2700, हंसा सैला 2400 से 2650, हंसा सफेद 2200 से 2400, पोहा 4200 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर तेल बाजार भाव
इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तीन रुपये व कपास्या तेल पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम (मंगलवार की तुलना में) की कमी हुई। तिलहन में सोयाबीन 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर बिका।तिलहनसरसों 3600 से 3650रायडा 3400 से 3450सोयाबीन 3600 से 3625 रुपये प्रति क्विंटल।तेलमूंगफली तेल इंदौर 1100 से 1120, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 732 से 735, सोयाबीन साल्वेंट 690 से 695, पाम तेल 615 से 618 रुपये प्रति 10 किलोग्राम। पशु आहारकपास्या खली इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1885, बुरहानपुर 1885, अकोला 2935 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।कपास्या तेलकपास्या तेल इंदौर 745 से 750, महाराष्ट्र 735 से 740, तथा गुजरात 750 से 755 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।