अध्यापक एवं संविदा शिक्षकों के लिए बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 | RAJYA SHIKSHA KENDRA (SSA)

भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in  पर उपलब्ध है।

छात्रावासों में कोचिंग के लए विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित

नवीन शैक्षणिक सत्र 2019-20 में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा झाबुआ जिले में संचालित महाविद्यालयीन बालक/कन्या छात्रावास झाबुआ एवं बालक छात्रावास थांदला में अगस्त माह से अंग्रेजी/कम्प्यूटर साईस विषय की कोचिंग दी जाना है। कोचिंग का समय महाविद्यालयीन कक्षाओं के पश्चात रहेगा, प्रतिमाह 25 दिवस कोचिंग दी जावेगी। जिसके लिये प्रतिकालखण्ड रू. 300/मानदेय प्रदान किया जावेगा। कोचिंग के लिए स्थानीय उत्कृष्ट कॉलेज विशेषज्ञो में से योग्यता आधार पर चयन किया जा सकेगा। 

स्थानीय कॉलेज के विषय विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक, स्थानीय आदिम जाति कल्याण व शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट शालाओं के योग्य व अनुभवी विशेषज्ञो में से चयन किया जावेगा। प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूलो व कोचिंग संस्थाओ के योग्य व अनुभवी विषय विशेषज्ञ को लिया जा सकेगा। एमएड, बीएड, डीएड एवं स्नातकोत्तर व अनुभवी शिक्षको को प्राथमिकता दी जावेगी। अतः कोचिंग प्रदान करने हेतु इच्छुक पात्र आवेदक अपने आवेदन मय बायोडाटा व शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रो के साथ 10 जुलाई 2019 तक सहायक आयुक्त कार्यालय मे कार्यालयीन समय में जमा करावे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!