पटना। सुपर 30 के संस्थापक व शिक्षाविद आनंद कुमार ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। वह एकाउस्टिक न्यूरोमा से संघर्ष कर रहे हैं जो कैंसरजनक नहीं है।2014 में उन्हें इस बीमारी का पता चला जब वह दाएं कान से सुन नहीं पा रहे थे। जांच में पता चला कि कान की सुनने की 90 प्रतिशत क्षमता चली गई है।
बाद में दिल्ली में और जांच कराने पर पता चला कि कान ठीक है लेकिन दिमाग में एक गठान बन गई है जिसका इलाज चल रहा है। आनंद कुमार हर साल 30 से अधिक छात्रों को आईटी परीक्षा पास करने में मदद करते हैं, जिसे देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
उनके जीवन पर एक 'सुपर 30' नाम की फिल्म भी बनी है। यह साल 2019 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो गणितीय और वैश्विक प्रभावक आनंद कुमार से प्रेरित है और फ़िल्म में रितिक रोशन उनका किरदार निभा रहे है।