देवास। भोपाल जाते समय आष्टा से 12 किलोमीटर दूर खड़ीजोड़ पर कार पलटने से कबीर भजन गायक और लोकसभा चुनाव में देवास से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया समेत चार लोग घायल हो गए, जबकि एक की देवास लाते समय रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार के सामने अचानक गाय आ गई थी, जिससे बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी तीन बार पलट गई।
जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे हुआ। टिपानिया पांच लोगों के साथ कार से भोपाल जा रहे थे। वे खड़ीजोड़ पर एक वाहन को ओवरटेक करने लगे, तभी सामने गाय आ गई। ड्राइवर ने कार को तुरंत नीचे कच्ची रोड पर उतारा और फिर सड़क पर चढ़ाते हुए तेजी से आगे बढ़ाई। इससे कार असंतुलित होकर पलट गई। आष्टा में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को देवास भेजा गया।
टिपानिया के साथ योगेश पटेल उर्फ मामू निवासी बालगढ़, पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी निवासी बालगढ़ी, जगदीश रंदनखेड़ी, चिड़ावद और चालक तुलसी उर्फ लखन निवासी बालगढ़ सवार थे।
रास्ते में ही तोड़ दिया दम
देवास के निजी अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि जब जगदीश को लाया गया था, तब तक उसने दम तोड़ दिया था। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया। कार चालक लखन और योगेश पटेल को ज्यादा चोट आई है, जबकि टिपानिया और प्रदीप चौधरी की हालत ठीक है।
टिपानिया व अन्य का एक्स-रे किया गया। उन्हें कंधे पर अंदरुनी चोट आई। टिपानिया ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि मैं भोपाल के एक अस्पताल में कुछ जांचें करवाने जा रहा था, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।