ग्वालियर। मानसूनी सीजन में लंबे इंतजार के बाद बारिश से कुछ राहत की उम्मीद जगी है। बदले मौसम के चलते मौसम सुहाना हो गया है। सुबह 8.30 बजे तक 6.4 एमएम बारिश हुई। बारिश ने तड़के शहर के सभी हिस्सों को भिगोया।
मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी हवा का चक्रवात अंचल की ओर बढऩे से ऐसा हुआ और इससे दिन का तापमान 8.6 डिग्री गिरकर 31.1 डिग्री और रात का तापमान 4.8 डिग्री लुढक़कर 24.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम में ठंडक घुलने से उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को कुछ राहत मिली है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिन तक इसी तरह मौसम रहेगा और हल्की बारिश होती रहेगी। मौसम के बदलाव की शुरूआत बुधवार शाम से बादल छाने और बिजली कड़कने के साथ ही हो गई थी। गुरुवार को तडक़े काली घटाएं घिर आईं और बारिश होने लगी।