आरक्षक भर्ती: 58373 रिक्त पद, अधिसूचना जारी | CONSTABLE BHARTI SSC NOTIFICATION

Bhopal Samachar
कर्मचारी चयन आयोग यानी STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) ने कॉन्सटेबल (GD) पोस्ट कुल 58373 वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती CAPFs डिपार्टमेंट्स के अंतर्गत की जाएगी। CAPFs की ओर से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा। कॉन्सटेंबल पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए SSC की ओर से एग्जाम इन डिपार्टमेंट्स में भर्ती के लिए लिया जाएगा।

-बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
-सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF)
-सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)
-इंडो तिबेतन बोर्डर पुलिस (ITBP)
-सशस्त्र सीमा बल (SSB)
-नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)
-सेक्रेटेरियट सिक्योरिटी फोर्स (SSF)
-असम राईफल्स में राईफलमैन (जनरल ड्यूटी)
नोट- जिन कैंडीडेट्स का सेलेक्शन हो जाएगा उनकी पोस्टिंग देशभर में किसी भी राज्य में हो सकती है।

सेलेक्शन प्रोसेस-

जो कैंडीडेट्स फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) क्वालीफाई करेंगे वे डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME) के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। मेडिकल एग्जाम लेने का मक्सद ये सुनिश्चित करना है कि कैंडीडेट्स मेडिकली फिट हैं। फाइनल रिजल्ट कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के आधार पर जारी किया जाएगा। PET, PST और DME एग्जाम क्वालीफाइंग नेचर के होंगे।
नोटिफिकेशन के लिए कृपया यहां क्लिक करें
STAFF SELECTION COMMISSION [SSC] की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!