नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् के बस्ते वाले बजट से घबराया सेंसेक्स (SENSEX) सोमवार को कुछ इस तरह धड़ाम से गिरा मानो उसके पैरों के नीचे से किसी ने जमीन खींच ली है। शाम होते होते निवेशकों (INVESTORS) को 3.39 लाख करोड़ का नुक्सान (LOSS) हो चुका था जिसकी भरपाई होना इस सप्ताह तो संभव नजर नहीं आता।
TRADING REPORT
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिन के कारोबार में एक समय 907.91 अंक टूटकर 38,605.48 अंक रह गया था। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखा गया और यह 792.82 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,720.57 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली एवं अन्य कारणों से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,39,192.97 करोड़ रुपये गिरकर 1,47,96,302.89 करोड़ रुपये रह गई। पिछले दो सत्र में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 5,61,772.64 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है। सेंसेक्स शुक्रवार को बजट पेश किये जाने के बाद 394.67 अंक टूटकर बंद हुआ था।