पंचायतों की वोटर लिस्ट का रिवीजन स्थगित | Annual revision of voter list of panchayats postponed

Bhopal Samachar
राजेश पाण्डेय/भोपाल। पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2019 की प्रक्रिया एवं मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के त्रि-स्तरीय पंचायतों के परिसीमन के संशोधित कार्यक्रम को देखते हुए मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि परिसीमन की कार्यवाही 31 जुलाई 2019 तक पूरी होगी। तब तक के लिये मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Annual revision of voter list of panchayats postponed

Bhopal : The process of annual revision-2019 of photo voter list of panchayats and preparation of voter list has been postponed. In view of the revised programme of delimitation of three-tier panchayats of the Panchayat and Rural Development Department, the voter list preparation has been postponed.

Secretary State Election Commission, Smt. Sunita Tripathi informed that the delimitation proceedings will be completed by July 31, 2019. Till then the programme of preparation of voter lists will remain postponed. Instructions have been issued to all the collectors and district officers in this regard.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!