BHOPAL तालाब और कोलांस नदी: संरक्षण-संवर्धन के लिए नए सिरे से प्लाॅनिंग | CITY NEWS

भोपाल। कोलांस नदी और बड़े तालाब के संरक्षण-संवर्धन के लिए नए सिरे से प्लाॅनिंग की जाएगी। इसके लिए नेशनल इन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट नागपुर और वाल्मी भोपाल के एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। 

साथ ही सीहोर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ सीहोर की मदद भी ली जाएगी। पहली बार भोपाल जिला प्रशासन, नगर निगम कमिश्नर, एप्को, जलसंसाधन विभाग और जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे एनजीओ, जन-प्रतिनिधियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि लंबे समय बाद बड़े तालाब का जल स्तर इतना नीचे चला गया है। इसकी वजह कोलांस और बड़े तालाब को लेकर सही प्लाॅनिंग नहीं होना है। 

जैसी स्थिति इस साल बनी थी, अगले साल न बने और भविष्य में कभी न बने, इसके लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाकर बड़े तालाब को बचाने और कोलांस नदी के संरक्षण-संवर्धन के लिए प्लॉनिंग की जाएगी। निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता को जल्द ही एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });