भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आधी रात के बाद शुरू होने वालीं हाईप्रोफाइल रेव पार्टियों में सप्लाई करने के लिए लाया गया व्हाइट ड्रग पकड़ा गया है। यह पहली बार है जब भोपाल में इतना महंगा नशा पाउडर पकड़ा गया। इसकी सप्लाई भी बदमाश की तरह दिखने वाले तस्कर नहीं बल्कि पुणे के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में एमटेक स्टूडेंट कर रहा था। पुलिस ने 110 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग एमडी/एक्सटेसी जब्त किया है। इसका बाजार मूल्य 3 लाख रुपए बताया गया है।
एएसपी संजय साहू ने बताया कि एक सटीक सूचना के बाद एक युवक को रायसेन रोड स्थित सिल्वर इन होटल के पास से पकड़ा। आरोपी राजहर्ष कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय सूर्यकांत पाटिल है, जो पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज में एमटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। तलाशी लेने पर उसकी जेब से सफेद मटमैले रंग का पाउडर मिला। कैमिकल परीक्षण में पता चला कि ये पाउडर प्रतिबंधित ड्रग एमडी/एक्सटेसी है।
एएसपी संजय साहू ने बताया कि एक सटीक सूचना के बाद एक युवक को रायसेन रोड स्थित सिल्वर इन होटल के पास से पकड़ा। आरोपी राजहर्ष कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय सूर्यकांत पाटिल है, जो पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज में एमटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। तलाशी लेने पर उसकी जेब से सफेद मटमैले रंग का पाउडर मिला। कैमिकल परीक्षण में पता चला कि ये पाउडर प्रतिबंधित ड्रग एमडी/एक्सटेसी है।