BHOPAL NEWS : 100 रुपए का सिर्फ 10 रुपए चाहिए तो सिर्फ एक फोन लगाएं, होम डिलेवरी फ्री होगी

भोपाल। अगर आप पौधे लगाने शौक है तो ये खबर आपके काम की है। क्योकि यदि आपको सस्ते पौधे (Plants) चाहिए इस नंबर 9584985725 पर लगाएं फोन, पौधे फ्री आपके घर में पहुंचाए जाएंगे।

वन विभाग भोपाल (Forest Department Bhopal) ने शहर के लोगों को बहुत ही कम दाम पर पौधे देने की शुरुआत की है। इतना ही नहीं ये पौधे आपके घर पर बिलकुल फ्री में पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए फोन नंबर पर कॉल करना होगा। जो पौधा आपको बाजार में 70 से 100 रुपए का खरीदना पड़ता है वह आपको यहां सिर्फ 10 रुपए में मिल जाएगा। एक दो नहीं बल्कि यहां पौधों की 80 के किस्में मौजूद हैं। 

डिप्टी रेंजर हरिशंकर पांडेय ने बताया कि सुबह 10 से 5 बजे तक नर्सरी में आकर लोग पौधे खरीद सकते हैं। पौधे निशुल्क घर तक पहुंचाए जाएंगे। आप इस नंबर पर (9584985725) फोन लगाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!