भोपाल। आयकर विभाग (Income tax department) मुंबई की इंवेस्टिेगेशन विंग ने मल्टीप्लेक्स चेन का संचालन करने वाले कार्निवल ग्रुप के भोपाल स्थित दो ठिकानों पर छापे मारे। यह ठिकाने मानसरोवर काॅम्प्लेक्स और छह नंबर स्टॉप स्थित अंकुर परिसर में स्थित हैं।
कोचीन बेस्ड यह कार्निवल ग्रुप देशभर में 450 सिनेमा स्क्रीन का संचालन करता है। यह ग्रुप अनिल अंबानी के बिग सिनेमा को खरीदकर चर्चा में आया था। सूत्रों ने बताया कि इस ग्रुप का कारोबार 20 राज्यों में फैला है। यह सभी छापे की जद में है। अभी दोनों ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। इस ग्रुप के चेयरमैन डॉ श्रीकांत भासी हैं। कोचीन में पैदा हुए श्रीकांत भासी भोपाल में ही पले बढ़े हैं। बताया जा रहा है कि उनकी स्कूलिंग भेल स्थित विक्रम स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस (BSSS) से हुई है।
डॉ भासी ने कई चर्चित फिल्मों का निर्माण किया है। इसमें शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी “ठाकरे’ और महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के जीवन बनी डॉक्यू-ड्रामा फिल्म “सचिन ए बिलियन ड्रीम’ शामिल है।