BHOPAL NEWS : किसान के तीन साल के बेटे का घर के बाहर से अपहरण हुआ

भोपाल। काेलार क्षेत्र के बैरागढ़ चीचली से रविवार शाम तीन साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। काेलार पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ चीचली निवासी विपिन मीणा (Vipin Meena) किसान हैं।


रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे उनका तीन साल का बेटा वरुण (VARUN) घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसके दादा नारायण मीणा (Grandfather Narayan Meena) घर पहुंचे। वे वन विभाग में नाकेदार हैं। वरुण ने उनसे टाॅफी दिलाने की जिद की तो वे 10 रुपए देकर घर में चले गए। काफी समय बीतने के बाद भी जब वरुण नहीं लौटा तो आसपास के लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की। नारायण सिंह ने काेलार पुलिस काे घटना की सूचना दी। 

पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर, शहर की नाकाबंदी कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस समय वरुण दुकान की ओर गया, तभी जंगल की ओर से एक क्रेटा कार वहां से गुजरी थी। इससे पहले कार सवार युवकाें ने क्षेत्रीय लाेगाें से केरवा वन चाैकी का रास्ता पूछा था। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!