रेलवे अंडर ब्रिज में यात्रियों से भरी बस फंस गई, यात्री भी उतर नहीं पाए | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश में आफत की बारिश बरस रही है। नदी-नाले सब उफान पर हैं। भोपाल में तो करोड़ों की लागत से बने करोंद रेलवे अंडर ब्रिज में पहली बारिश में ही पानी भर गया। पानी भरने की वजह से इसमें एक बस फंस गई। इसमें कई यात्री भी सवार थे। 

अंडर ब्रिज में जिस तरह से बस फंसी थी, बस के अंदर सवार यात्री बस से उतरकर बाहर भी नहीं आ पा रहे थे। इसी दौरान अंडर ब्रिज के ऊपर से रेल भी गुजरी। यात्री भयभीत थे। लगातार मदद की मांग कर रहे थे। यह हालात लम्बे समय तक बने रहे। आसपास के लोग आए, खड़े रहे और चले गए लेकिन मदद के लिए प्रशासन का अमला नहीं आया। 

कई घंटों के बाद नगरनिगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला। तब जाकर लोग इसमें से निकल सके। बता दें कि पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। इससे तमाम बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। कई स्थानों पर हाईवे पर ट्रैफिक भी रोका गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });