भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों, रोजगार सहायकों एवं अन्य संविदा कर्मचारी (ATITHI SHIKSHAK, ROJGAR SAHAYAK OR SAMVIDA KARMACHARI) संगठनों से स्थाईकरण और अन्य मामलों से संबंधित प्राप्त अभ्यावेदन, जिनमें वित्तीय भार निहित नहीं है, पर विचार के लिये गठित मंत्री-परिषद समिति की सहायता के लिये अधिकारियों की उप-समिति, गठित की है।
अधिकारियों की उप समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग श्री प्रेमचन्द्र मीना होंगे। समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी और संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सदस्य बनाये गये हैं। यह उप समिति, मंत्री-परिषद समिति को प्राप्त ज्ञापनों पर विचार कर निर्णय लेने में सहयोग करेगी।
बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय सभी कर्मचारियों को नियमित करने का वचन दिया था परंतु बजट ना होने के कारण सरकार वचन से पीछे हट रही है। इधर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी, अतिथि विद्वानों के बाद अतिथि शिक्षक मंगलवार को प्रदर्शन करने वाले हैं।