ग्वालियर। किला तलहटी में एक नाबालिग लडक़ी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर मिलते ही बहोड़ापुर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में पता चला कि युवती बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है और मंगलवार शाम से घर से लापता है।
पुलिस ने बताया कि लाश की शिनाख्त मंगलवार शाम से लापता नंदनी थापा (Nandani Thapa) निवासी बहोड़ापुर के रूप में हुई है। मृतका नंदनी के पिता ने बताया कि नंदनी घर से किले पर स्थित गुरुद्वारा घूमने की कह कर गई थी और रात तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
उसकी कोई खबर न मिलने पर परिजन बहोड़ापुर थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है कि नाबालिग ने खुदकुशी की है या वह किसी घटना का शिकार हुई है।