Add caption |
भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वीके जोहरी को BSF का महानिदेशक बना दिया है। वीके जोहरी को बीएसएफ के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा के रिटार्यमेंट के बाद ये पद दिया गया है। जोहरी 31 अगस्त को अपना पद संभालेंगे।
वर्तमान महानिदेशक रजनी कांत मिश्रा यूपी के 1984 कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। नियुक्ति समिति के द्वारा जारी किया गए पत्र में बताया गया है कि समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। समिति का कहना है कि वीके जोहरी को 30 सितंबर 2020 तक बीएसएफ का महानिदेशक बनाया जाता है।
जोहरी 31 अगस्त को रजनीकांत मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद अपना पद संभालेंगे। फिलहाल वीके जोहरी मध्यप्रदेश 1984 कैडर के IPS अधिकारी वीके जोहरी अभी गृह मंत्रालय में ओएसडी के तौर पर तैनात हैं। वो भारत सरकार को कई महत्वपूर्ण अभियानों में सेवाएं दे चुके हैं।