इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रबंधन (Devi Ahilya University Management) द्वारा लिए गए सीईटी निरस्त करने के फैसले (CET terminated decisions) पर बवाल मच गया है।
गुरुवार को तीन छात्र संगठनों (Student organizations) ने प्रदर्शन और हंगामा किया। पहला प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने किया, वहीं दूसरा प्रदर्शन राष्ट्रीय छात्र परिषद (National Students Council) ने किया। इसके बाद दोपहर में एबीवीपी ने भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट बंद कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस से भीतर प्रवेश नहीं कर पाए। तीनों ही संगठनों की मांग थी कि सीईटी निरस्त करने का फैसला वापस लिया जाए।
सीईटी (CET) दे चुके छात्रों का रिजल्ट घोषित हो और जो छात्र परीक्षा से रहे गए थे, उनकी परीक्षा नए सिरे तत्काल आयाेजित की जाए। इधर, नए कुलपति की नियुक्ति की संभावना फिलहाल न के बराबर है।